मतदान पार्टिया हुई रवाना

जनमंच टुडे।बागेश्वर।  अल्मोड़ा—बागेश्वर लोक सभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित और पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु बागेश्वर जिले के दो विधानसभा के लिए 381 मतदान पार्टियां आज रवाना हुवी। जिनमें विधानसभा कपकोट की 189 और विधानसभा बागेश्वर की 192 पार्टियों को जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजनैतिक दलों की मौजूदगी में एआरओ कपकोट और एआरओ बागेश्वर द्वारा स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया और सबसे पहले दूरस्थ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने लोक सभा चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पादन के लिए सभी मतदान पार्टियों के कार्मिकों को शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि बागेश्वर जिले में कुल दो लाख अठारह हजार एक सौ पिछत्तर मतदाता हैं। जिले के दोनों विधासभा में 381 मतदेय स्थल हैं। दोनों विधानसभा में 30 संवेदनशील बूथ हैं। कपकोट में 17 तथा बागेश्वर में 13 बूथ हैं। दोनों विधानसभाओं को पांच जोन व उनहत्तर सेक्टर में विभाजित किया गया है। इसके साथ ही दोनों विधानसभाओं में 191 मतेदय स्थलों में वैबकास्टिंग करायी जा रही है। इसकी लाइव निगरानी जिला निर्वाचन इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ ही निर्वाचन आयोग भी करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *