हरिनगरी पहुंचा पाकिस्तानी जत्था

जनमंच टुडे।देहरादून।  आस्था और धर्म किसी सरहदों मैं नहीं बटता और इसका उदाहरण है हरिद्वार में आए पाकिस्तानी हिंदुओं का जत्था पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओ के लिए हरिद्वार विशेष महत्व रखता है। इस लिए हर वर्ष पाकिस्तानी हिन्दुओ के कई जत्थे यहां पँहुच कर शदाणी दरबार मे अपनी अरदास पूरी कर मत्था टेकते है इस बार भी 223 से ज्यादा पाकिस्तानी हिन्दू यहां पँहुचे हैं। हरिद्वार पँहुचते ही इन लोगों की ख़ुशी देखते ही बनती है। इन पाकिस्तानी यात्रियों की यह धार्मिक यात्रा होती है इस बार भी इन्होंने धर्म नगरी हरिद्वार पहुंचने से पहले अयोध्या पहुंचकर भगवान राम के दर्शन किए । वहीं धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचने पर हरिद्वार के स्थानीय लोगों ने  माला पहनकर सभी का स्वागत किया।

आपसी एकता का संदेश देने वाली यह एक धार्मिक यात्रा होती है और इस यात्रा में हर वर्ष पाकिस्तान से सैकड़ों हिंदू जत्थे के रूप में पूरे भारत में धार्मिक यात्राएं करते हैं और हर वर्ष पाकिस्तानियों का जत्था हरिद्वार आकर हिंदू रीति रिवाज से मां गंगा और तमाम मंदिरों के दर्शन करते हैं इन पाकिस्तानी हिन्दुओ का कहना है हमारा 223 लोगों का जड़ा आया हुआ है और हम पहले गए अमरावती वहां हमने यशोदा के दर्शन किए उसके बाद हम छत्तीसगढ़ गए जहां पर हमारा सदानी दरबार का मूल दरबार है फिर हम गए प्रयागराज उसके बाद हम गए अयोध्या जहां पर हमने भगवान राम के दर्शन किए और अब हम हरिद्वार आए हैं यहां पर हम गंगा स्नान करेंगे और सभी धार्मिक मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करेंगे यहां पर आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है और हम दर्शन करके धन्य हो गए हैं वहीं पाकिस्तान से आए लोगों ने कहा दोनों मुल्कों में भाईचारा बना रहे पड़ोसी भाई है पड़ोसी भाइयों में अच्छा रहना चाहिए यही हमारे सद्गुरु का भी उपदेश है क्योंकि पड़ोसी भाई होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *