उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित

जनमंच टुडे। रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12वीं का बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस वर्ष भी अन्य वर्षों की भांति लड़कियों ने बाजी मारी है। इस वर्ष हाईस्कूल में पिथौरागढ़ जिले की गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। प्रियांशी रावत के 500 में से 500 नंबर प्राप्त किए हैं। वहीं 12वीं में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने टॉप किया है। दोनों ने 498 नंबर प्राप्त किए हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में  रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक पाकर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया।  तीसरे नंबर पर आयुष रहे जिन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए ।  हाईस्कूल में इस बार कुल 89.14 छात्र पास हुए हैं। इस बार भी लड़िकयों ने बाजी मारी है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.54 जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.59 रहा।  इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पीयूष खोलिया और हल्द्वानी की कंचन जोशी ने टॉप प्रदेश में संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों ने 498 अंक प्राप्त किए हैं। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी ने दूसरे हाशिल किया है। अशुल नेगी ने 485 अंक प्राप्त किए हैं। तीसरे नंबर ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजल्वाण  रहे । उन्होंने 480 अंक हासिल किए हैं, जबकि  उत्तरकाशी के आयुष भी तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने भी 480 नंबर प्राप्त किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *