कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हुए मतदानकर्मी

जनमंच टुडे। टिहरी । टिहरी के जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित मौजूदगी में लोकसभा निर्वाचन मे तैनात 948 पोलिंग पार्टियों को जिला पंचायत नई टिहरी बौराडी के डिस्पैच सेंटर से ईवीएम,वीवीपीएटी और सीयू मशीनों और मतदान सामग्रियों को वितरीत कर मतदेय स्थल के लिए कड़ी सुरक्षा के साथ कर रवाना किया। टिहरी लोकसभा निर्वाचन धनोल्टी विधानसभा में 159 पोलिंग पार्टी प्रतापनगर विधानसभा की 147, टिहरी विधानसभा 153, घनसाली विधानसभा की 184जबकि पौड़ी लोकसभा निर्वाचन की लिए,देवप्रयाग विधानसभा 148 और नरेंद्रनगर विधानसभा 157 पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। इस दौरान टिहरी के जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने बौराड़ी स्टेडियम में पोलिंग पार्टियों के सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि निर्वाचन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने लोकसभा निर्वाचन में तैनात सभी पुलिस, होमगार्ड,आइटीबीपी, आईआरबी के जवानों को निर्देश दिए हैं की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रखें। चुनाव आयोग की गाइड लाइनों का भली भांति से पालन करें। उन्होंने बताया कि अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में आईटीबीपी और आईआरबी के जवानों को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *