चडा़ख स्पोर्ट्स क्लब के सामने सबने टेके घुटने

ऊखीमठ। रुच्छ महादेव स्पोर्ट्स क्लब खोन्नू के तत्वावधान में आयोजित स्व राहुल सत्कारी किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल में चडा़ख स्पोर्ट्स क्लब स्यासू विजेता व कोटि माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब खोन्नू उपविजेता रहे। आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों सहित किक्रेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नगद राशि व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए प्रर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सलाहकार पंकज भटट् ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट प्रतियोगिता का धीरे – धीरे विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि रूच्छ महादेव में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण शीघ्र सामूहिक प्रयासों से किया जायेगा तथा क्षेत्र में सास्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जायेगा।  उन्होंने कहा कि कालीमठ घाटी के कुणजेठी में मिनी स्टेडियम बनाने के लिए सरकार से वार्ता की जायेगी। विशिष्ट अतिथि प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत ने कहा कि कालीमठ घाटी में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक प्रयास किये जायेंगे।  प्रधान आशा सती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते सभी के अथक प्रयासों से किक्रेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ है।

किक्रेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष दिनेश सत्कारी ने बताया कि प्रतियोगिता में 29 टीमों ने भाग लिया! किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में चडा़ख स्पोर्ट्स क्लब स्यासू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए कोटि माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब खोन्नू 13:9 ओवर सभी विकेट खोकर 95 रन पर ढेर हो गयी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनीष चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमेश्वरी भटट्, राकेश राणा, प्रधान कुणजेठी दिलवर सिंह रावत, कविल्ठा अरविन्द राणा, स्यासू राकेश रावत, मोहन सिंह राणा, संरक्षक लक्ष्मण सिंह सत्कारी, प्रदीप राणा, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सत्कारी, सचिव कुलदीप सत्कारी, सह सचिव मुकेश सत्कारी, कोषाध्यक्ष सत्यानन्द भटट्, प्रेम प्रकाश भटट्, प्रताप सिंह सत्कारी, मंमद अध्यक्ष सीता देवी, कैलाश राणा, अजय तिन्दोरी, यशवन्त सिंह सत्कारी, सन्दीप सत्कारी, विशाम्बर भटट्, उत्तम सेमवाल,राजेन्द्र सत्कारी, अखिलेश, रोहित, सतीश सत्कारी, मयंक सत्कारी, विपिन रावत, नीरज, अरूण सहित कई प्रतिभागी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

  • लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार, ऊखीमठ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *