बाबा केदारनाथ के कपाट खुले

जनमंच टुडे/केदारनाथ। 11वें ज्योर्तिलिंगों में अग्रणी भगवान केदारनाथ के कपाट पौराणिक परम्पराओं, विधि–विधान से वैदिक मंत्रोंच्चारण एवं जय भोले–जय केदार के जयकारों के साथ आज सुबह 7 बजे विधि विधान के साथ खोल दिए गए। इस दौरान हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। इस खास मौके पर मंदिर परिसर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलने की प्रक्रिया तड़के से ही शुरू हो गयी थी। इससे पूर्व अलसुबह केदार बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया और भोग लगाया गया। इसके बाद पूजा-अर्चना की गई। मंदिर के कपाट खुलने के बाद मुख्य पुजारी ने स्यंभू शिवलिंग को समाधि से जागृत किया और निर्वाण दर्शनों के पश्चात श्रृंगार व रूद्राभिषेक पूजाएं की गईं । प्रथम रूद्राभिषेक पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नाम से की गयी व जनकल्याण की कामना की गयी। कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ में की पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि की बाबा केदार से प्रार्थना की ।कपाट खुलते समय सेना के बैंड व भजन कीर्तन एवं जय श्री केदार के उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा। इस दौरान श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी। श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री ने बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत किया। वहीं गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। 12 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *