दावाग्नि से लाखों की वनसम्पदा जलकर राख

जनमंच टुडे। बागेश्वर।  जिले के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे  हैं। दावाग्नि से अब्वतक करोड़ों की वनसम्पदा जलकर राख हो चुकी है। साथ ही कई पशु पक्षी आग की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। आग से तापमान बढ़ने के साथ ही प्रदूषित हो रहा है।  सुबह शाम चल रही हवा के कारण आग तेजी से फैल रही है। खबडोली के जंगल में पिरुल अधिक होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। सूचना के बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसी तरह नीलेश्वर के जंगल में भी आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। वही धरमघर के बिनाड़ी, जाखनी के जंगल धधकने लगे। लगातार जल रहे जंगलों के कारण जहां वातावरण में धुंध बढ़ गई है वहीं तपिश भी बढ़ने लगी है। वन विभाग को भी लगातार नुकसान हो रहा है। जंगली जानवर आबादी की ओर रुख करने लगे हैं।
इधर कपकोट तहसील के भराड़ी बाजार के पीछे जंगल में लगी आग तेजी से बाजार की ओर बढ़ने लगी। जिससे अफरातफरी मच गई। फायर बिग्रेड ने मोर्चा संभाला तथा भारी मशक्कत के बाद आग को आवासीय परिसर की तरफ आने से रोका। जिससे दुकानदारों तथा लोगों ने राहत भरी सांस ली। आग बुझाने के लिए वन विभाग के साथ ही दमकल विभाग लगा हुआ है। इसके बावजूद अराजक तत्व जंगल को आग लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *