उत्तराखंड विकास की एक नई गाथा लिख रहा : निशंक

जनमंच टुडे।हरिद्वार। राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अटल  के सपनों का उत्तराखंड मोदी  के विजन का और धामी  की कार्यशैली आज उत्तराखंड विकास की एक नई गाथा लिख रहा है। प्रदेश  सरकार ने अनेक नई पहल करते हुए उत्तराखंड में विकल्प रहित संकल्प की अवधारणा को धरातल पर उतारने का काम किया है। पिछले 24 महीने में राज्य सरकार ने अपनी 48 गारंटियों को पूरा किया है।
निशंक ने कहा कि उत्तराखंड समान नागरिक संहिता लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।  इस कानून से उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक को जाति, धर्म एवं वर्ग के भेदभाव से रहित होकर समान नागरिक एवं कानूनी अधिकार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया। नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून बनाकर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया गया है। प्रदेश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करने वाली बहनों को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत एवं राज्य आंदोलनकारी को 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया है। नागरिकों के स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश में 7 लाख से अधिक नागरिक आयुष्मान योजना के अंतर्गत मुफ्त उपचार करा चुके हैं सभी नागरिकों को 207 प्रकार की मेडिकल जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। लखपति दीदी योजना के अंतर्गत सवा लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन कर अब तक धरातल पर 71000 करोड रुपए का निवेश कराया जा चुका है। होमस्टे योजना एवं एक जनपद दो उत्पाद योजना को लागू कर प्रदेश के नागरिकों की आर्थिकी को मजबूत करने का काम किया है। निशंक ने कहाकि इस 2 साल के अभूतपूर्व कार्यकाल में विभिन्न रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को नौकरियां दी जा रही है तथा 7644 युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई है। उत्तराखंड की सैन्य पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में पांचवें धाम के रूप में शहीद सैनिकों को समर्पित सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है जिसके लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन की मिट्टी लाई गई है। प्रत्येक शहीद सैनिक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वृद्धा पेंशन, निशुल्क रिफिल गैस योजना, हाउस आफ हिमालयाज, फिल्म नीति, एंटी नारकोटिक्स टास्क फॉर का गठन, नई शिक्षा नीति 2020, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लोकतंत्र सेनानियों की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी, पति को पेंशन, गंगा के किनारे नमामि गंगे प्राकृतिक कृषि कॉरिडोर योजना, महिला स्वयं सहायता समूहो के लिए विशेष कोष का गठन आदि अनेक योजनाएं उत्तराखंड के विकास एवं 2025 तक एक नए उत्तराखंड का स्वरूप बनाने के लिए राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए गए हैं। उन्होंने लोगों द्वारा फैलाई जा रही तमाम अटकलो को दरकिनार करते हुए कहा कि वह भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को जीताने के लिए जी जान से जुटे हैं और पार्टी जो भी आदेश देगी उसका पालन करेंगे उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें अनेक महत्वपूर्ण पदों से नवाजा है और आगे भी जो जिम्मेदारी देगी उसका वह पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *