हल्द्वानी घटना का मास्टरमाइंड फरार, 6 लोगों की गई जान

जनमंच टुडे। हल्द्वानी। हल्द्वानी में विगत दिनों हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 300 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है । उधर पुलिस ने  मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं के साथ ही हिंसा में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनकी धड़पकड़ शुरू कर दी है।  सूत्रों के मुताबिक, अब्दुल मलिक इस घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार अब्दुल का बगीचा पर कब्जा था। पुलिस फरार अब्दुल मलिक की तलाश में जुटी हुई हैं और जगह, जगह छपेमारी कर रही है।  पुलिस अब्दुल मलिक पर NSA लगाने की तैयारी में  है। नैनीताल के एसएसपी ने बताया कि पुलिस कई और मुख्य साजिशकर्ताओं की तलाश कर रही है। हिंसा के दौरान अब्दुल का जिसने भी साथ दिया। पुलिस उनकी भी तलाश में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।  इनमे अरशद और जावेद नाम के शख्स शामिल हैं ।पुलिस सूत्रों के मुताबिक,अब्दुल का एक घर दिल्ली में भी है. हल्द्वानी शहर में हिंसा के बाद भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती है। दुकानें बंद हैं। शहर में कर्फ्यू है. कोई भी उपद्रव मचाते दिखा तो उसे देखते ही शूट करने के आदेश हैं. स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *