डुंगरी ने भूतनाथ क्रिकेट क्लब को हराया

ऊखीमठ। क्यूजा घाटी की ग्राम पंचायत केड़ा चन्द्रनगर के तत्वावधान में आयोजित स्वर्गीय सुमित – सुनील किक्रेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रमिला किक्रेट क्लब डुंगरी विजेता व भूतनाथ किक्रेट क्लब केड़ा मल्ला उपविजेता रहे! आयोजक मण्डल द्वारा विजेता, उपविजेता टीमों सहित किक्रेट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह् व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया! किक्रेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमन्त तिवारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों का अभाव होने के बाद भी किक्रेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाना सराहनीय पहल है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाली किक्रेट प्रतियोगिताओं को भव्य रूप देने के सामूहिक पहल की जायेग। विशिष्ट अथिति जिला पंचायत सदस्य कण्डारा सुमन नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किक्रेट के प्रति युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है! कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान केड़ा शकुन्तला देवी ने कहा कि किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजन में महिला मंगल दल केड़ा मल्ला, तल्ला, रवा, डुंगरी व चन्द्रनगर के व्यापारियों सहित क्यूजा घाटी के आम जनमानस का सराहनीय योगदान रहा है! किक्रेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष सुनील राणा ने बताया कि किक्रेट प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया! प्रतियोगिता के फाइनल मैच में प्रमिला किक्रेट क्लब डुंगरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रनों का लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए भूतनाथ किक्रेट क्लब केड़ा मल्ला 11: 5 ओवर में सभी विकेट खोकर 85 रनों पर ढेर हो गयी । इस मौके पर प्रधान संगठन क्यूजा न्याय पंचायत अध्यक्ष विनीता देवी, उपाध्यक्ष प्रदीप नेगी, सचिव गजेन्द्र सिंह, सह सचिव धर्मेन्द्र बर्तवाल,, कोषाध्यक्ष राकेश राणा, लोकेश शुक्ला, दर्शन सिंह नेगी, मनोज वैष्णव, श्रीकृष्ण सेमवाल,महेन्द्र नेगी, सुनील, आशीष राणा, कमल सिंह नेगी, सते सिंह नेगी, भरत सिंह राणा, नन्दन राणा, सन्तोष सिंह नेगी, राकेश नेगी, सुरेन्द्र बर्तवाल, जगदीप नेगी, मदन बर्तवाल, शिशुपाल सिंह बर्तवाल, भरत सिंह नेगी, श्याम बहादुर सिंह, नीरज कुमार भटट् सहित दोनों टीमों के प्रतिभागी व ग्रामीण मौजूद थे।

लक्ष्मण सिंह नेगी, वरिष्ठ पत्रकार ,ऊखीमठ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *