बल्यूटिया ने कांग्रेस को अलविदा कहा

जनमंच टुडे। नैनीताल। नैनीताल लोकसभा सीट से प्रकाश जोशी को  उम्मीदवार घोषित करने के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नाम भेजे इस्तीफे में दीपक बल्यूटिया का कहना है कि मैं कॉंग्रेस के एक वफादार सिपाही होने के नाते 35 वर्षों से लगातार जन सेवा के साथ-साथ जन मुद्दों को उठाता आया हूँ। मैं बेहतर तरीके से समाज की सेवा करना चाहता हूँ। मेरी प्रेरणा रहे उत्तराखण्ड के प्रिय नेता विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों में चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे ले जाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूँ, लेकिन कॉंग्रेस में एक ऐसे विघार्थी की तरह महसूस करता हूँ जिसने बहुत मेहनत करी पर उसे कभी भी इम्तेहान में नहीं बैठने दिया गया और न प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया गया। उन्होने कहा कि मुझे मेरे उन सांथियों के लिए बहुत पीड़ा है जो मेरे साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़े हैं और मेरे साथ मिलकर संघर्ष करते आए हैं। मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुँचकर जनता की बेहतर सेवा की जा सकती है, लेकिन कॉंग्रेस नके अवसर देने के बजाय हर समय अनदेखी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *