आज मिले 260 कोरोना संक्रमित

जनमंच टुडे/ देहरादून। राज्य में आज 260 कोरोना संक्रमित पाए गए। अन्य दिनों की भांति आज भी देहरादून में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं चमोली में सबसे कम संक्रमित मिले। पौड़ी, नई टिहरी, चम्पावत और बागेश्वर जिले में एक भी कोरोना का मामला नहीं आया।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार राज्य में अब तक  95808 संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 91075 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।  इसके साथ ही अब  1040  एक्टिव केस रह गए हैं। आज भी देहरादून में सर्वाधिक 149 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, जबकि सबसे कम 2 लोग चमोली जिले में संक्रमित पाए गए। हरिद्वार में 12, उतरकाशी में 04, टिहरी में 03,रुद्रप्रयाग में 13, नैनीताल में 51, चमोली- में 02, पिथौरागढ़ में 06, उधमसिंहनगर में 06और अल्मोड़ा में 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। वही प्रदेश में 25 हफ्ते के बाद एक बार फिर साप्ताहिक संक्रमण दर 10% से ऊपर पहुंचा है।  23 जुलाई 2022 को प्रदेश में कोविड़ के 123 हफ्ते पूरे हुए हैं। पिछले हफ्ते, वीक 123 में 11185 टेस्ट में 1160 कोविड़ पॉजिटिव आए हैं। इस तरह पिछले हफ्ते संक्रमण दर 10.37% रही है। इस से पहले वीक 98 (23 से 29 जनवरी, 2022) में संक्रमण दर 11.78% आया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *