क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिला

क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज गिरावट का सीधा असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के रूप में देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों में क्रूड ऑयल का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से लुढ़ककर 50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक आ चुका है। इस दौरान पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी करीब 3 रुपये प्रति लीटर तक की गिरावट देखने को मिली है। भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट 12 जनवरी के बाद से देखने को मिली है।

नई दिल्ली में पेट्रोल का भाव 11 जनवरी को 76.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 69.17 रुपये प्रति लीटर था। तब से पेट्रोल की कीमत 2.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 3.08 रुपये प्रति लीटर गिर चुकी है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 73.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.09 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

हालांकि, राज्य द्वारा संचालित फ्यूल रिटेलर्स ने आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है। इससे पहले पिछले पांच दिनों से लगातार कीमतों में गिरावट की जा रही थी।

कोलकाता में आज मंगलवार को पेट्रोल 75.71 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 68.46 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में आज पेट्रोल 78.69 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में आज पेट्रोल 75.89 रुपये प्रति लीटर और डीजल 69.81 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

जयपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 76.90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.12 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 74.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, गुरुग्राम में पेट्रोल 72.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 65.35 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

क्रूड ऑयल की कीमतों में यह तेज गिरावट जानलेवा कोरोना वायरस के चलते देखने को मिल रही है। कोराना वायरस के चलते अकेले चीन की कुल तेल खपत में करीब 20 फीसद की गिरावट आ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *