बिना वीजा , पासपोर्ट के पकड़ा गया बांग्लादेशी

जनमंच टुडे। उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में सुदूरवर्ती थाना मोरी क्षेत्र के अंतर्गत सांकरी से पुलिस ने एक संदिग्ध  बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की तलाशी लेने पर युवक के पास  से न तो वीजा मिला नही कोई पासपोर्ट। सवाल ये उठता है की आखिर सीमा पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद युवक बांग्लादेश से भारत में कैसे दाखिल हो गया और उसके बाद वह आराम से उत्तराखण्ड  के दूरस्थ  जगह सांकरी पहुँच गया।  बांग्लादेश से उत्तराखण्ड पहुँचने के दौरान उसने बेरोकटोक मीलों लम्बा सफर तय किया, कई राज्यों की सीमाएं पार की लेकिन इस दौरान वह न तो सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा न पुलिस के । जब स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दी तब पुलिस जागी। थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत को लोगों को सूचना दी कि सांकरी में एक संदिग्ध युवक कई दिनों से घूम रहा हैऔर युवक की भाषा भी समझ में नहीं आ रही है तब पुलिस हरकत में आई।  तलाशी लेने पर उक्त के पास से एक परिचय पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर युवक की पहचान मोहम्मद तारिक पुत्र रिझाउल निवासी कोर बंगलादेश के रूप में हुई है। युवक के पास से कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला है। उक्त युवक के विरुद्ध मोरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।भाषा सम्बन्धी दिक्कत के लिए एक्सपर्ट टीम मोरी में पहुंच चुकी है। और संदिग्ध युवक से पूछताछ की जा रही है साथ ही बिना वीजा पासपोर्ट के युवक भारत कैसे पहुंच गया इसकी जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *