कोटद्वार में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

जनमंच टुडे/ कोटद्वार।

कोटद्वार में दो सम्प्रदाय में हुए आपसी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए शहरभर में पुलिस ने  ऐतिहात बरतना शुरू कर दिया है और शहर के आसपास पीएसी तैनात कर दी है। रविवार को कोटद्वार के गाड़ीघाट के झूलापुल में दो अलग-अलग संप्रदाय के  दो युवकों के मामूली विवाद खूनी संघर्ष में  बदल गया, जिसमें एक की मौत हो गई,जबकि बीच बचाव कर रहे तीन लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।  मामले की नजाकत को भांपते हुए कोटद्वार पुलिस मुस्तैद हो गई है । पूरे झूलाबस्ती सहित शहर के कई स्थानों पर पीएसी तैनात कर दी गई है। आसपास के क्षेत्रों की पुलिस को बुलाकर  शहर की नाकेबंदी कर दी गई है ।  एक पक्ष के जख्मी इमरान ने बताया कि झूलापुल के ही रवि कुमार ने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर इमरान के बहनोई नदीम के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद  पास के लोगों ने इमरान को फ़ोन कर  मामले की सूचना दी जिसके बाद वह मौके पर  पहुँचा। इस बीच इमरान के भाई अशरफ और भांजा नदीम भी वहाँ पहुँच गए। इसके बाद तू, तू मैं, मैं होने पर दूसरे पक्ष के रवि और उनके साथियों ने उन पर  फाफड़ा और गेती से हमला कर दिया।  बीच-बचाव करने पहुंचे लोग बुरी तरह से चोटिल हो गये । सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची और ने घायलों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय पहुँचाया। इस बीच इलाज के दौरान  अशरफ की मौत हो गई। अशरफ की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करना शुरू हो गया। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करने का प्रयास किया किन्तु पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए मामले को संभालने के साथ ही अस्पताल में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई और अस्पताल के मुख्य गेट को बंद कर दिया । पुलिस  के अनुसार दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *